UP Board Syllabus: कक्षा छह से लेकर कक्षा बहरवी तक के पाठ्यकर्म को 30 फीसदी कम कर दिया गया है. यह फैसला उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा छात्रों के हित में लिया गया है. यह फैसला कोरोना आपदा के कारण लिया गया है. वहीं सरकरी स्कूलों के कई छात्रों के पास ऑनलाइन पढ़ने के कोई साधन नहीं है. इसी बात को देखते हुये सरकार ने स्कूलो मे कक्षायें को सुचारु रूप से चलाने की बात कही है. पाठ्यकर्म का घटाने से विधार्थियों को भी राहत रहेगी. क्योकि आने वाला क्षत्र बहुत ही छोड़ा रहेगा. हर महीने छात्रों को कितना कोर्स पढ़ाया जाएगा, इस का शैक्षिक कैलेंडर मे सारी जानकारी दी जाएगी. वहीं जिला, मंडल, व राज्य स्तर पर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को निर्मित किया जाएगा, ताकि ये पता चलपाए की शिक्षक पढ़ाई ढंग से करा रहे है या नहीं.
UP Board Syllabus 2020
बाकी 70 फीसदी पाठ्यकर्म को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के द्वारा तीन भागो मे विभाजित किया गया है. इससे छत्रों को पढ़ाने ने आसानी रहेगी. पहले पाठ्यकर्म का वह भाग होगा, जिस को कक्षावार, विषयवार और अध्धायवार विडियो बना कर ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा और व दूरदर्शन पर परसारित किया जाएगा. पाठ्यकर्म का दूसरा वो हिसा होगा जिसको विधार्थियों द्वारा स्वंम भी पढ़ा जा सकेगा. पाठ्यकर्म का तीसरा वो हिस्सा होगा जिसको छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क के माध्यम से पढ़ाया जाएगा.