NTA NEET Result 2020: नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET 2020) के नतीजे आज 12 अक्टूबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित किए जाने की संभावना हैं. NEET 2020 परीक्षा इस साल करीब 3,800 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और परीक्षा में कुल उम्मीदवारों में से लगभग 90 प्रतिशत प्रेजेंट रहे थे. कोविड-19 के कारण हर साल की अपेक्षा में इस साल NEET 2020 परीक्षा में उम्मीदवारों की प्रतिशत में गिरावट देखी गयी है. उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए ntaneet.nic.in और www.nta.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है.
उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार
गौरतलब है कि एम्स (AIIMS), जिपमर समेत देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एबीबीएस (MBBS) व बीडीएस (BDS) कोर्सेस में प्रवेश के लिए नीट 2020 का आयोजन 13 सितंबर 2020 को किया गया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के मुताबिक परीक्षा में करीब 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे और अब इन तमाम उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है.
NEET Result 2020 चेक करने तरीका
NTA की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in या mcc.nic.in पर जाएं.
“NEET Result 2020 लिंक पर क्लिक करें.
अपना परीक्षा रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
रिजल्ट कॉपी का एक प्रिंट आउट लें और इसे अपने भविष्य के संदर्भों के लिए सेव करें.
NEET 2020 परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी और NEET UG आंसर की 26 सितंबर को जारी की गई थी. परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के बीच किया गया था.