Sushant Suicide Case: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए मुंबई पुलिस आए बिहार के एक आईपीएस अधिकारी को क्वारंटाइन करने पर उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधा। बीएमसी ने आईपीएस अधिकारी को क्वारंटाइन सेंटर में भेजने को लेकर सोमवार को अपनी असहमति व्यक्त की। फडणवीस ने आगे कहा कि ऐसे कृत्य से जांच के बारे में लोगों में ‘अविश्वास’ पैदा होगा। मुंबई पहुंचने के बाद पटना सिटी के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के हाथ पर रविवार रात 11:00 बजे बीएमसी ने 15 अगस्त तक के लिए क्वारंटाइन कर दिया है। विधानसभा के विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया सुशांत सिंह राजपूत की मौत के रहस्य को सुलझाने के बजाय ऐसे आचरण से जांच के बारे में पढ़ा जनाआक्रोश फैलेगा और लोगों के बीच अविश्वास पैदा होगा।
यह भी देखें…
3 राज्यों से आई पुलिस
उन्होंने आगे कहा की सार्वजनिक सेवा ड्यूटी पर अधिकारियों की आवाज इस चुनौती भरे दौर में उन्हें पृथक-वास में डालकर रोकी नहीं जा सकती है। उन्होंने सवाल किया केरल की मेडिकल टीम मुंबई आई, उत्तर प्रदेश की टीम विकास दुबे मामले की जांच करने आई, बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई में पिछले 4 दिनों से काम कर रही है। लेकिन उसमें से किसी को क्वारंटाइन में नहीं भेजा गया। तब बस एसपी रैंक के अधिकारी के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया गया।
It is really very strange that why Maharashtra Government is coming under unnecessary suspicion by not allowing Bihar Police to perform their duties. #SushantSinghRajputCase
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 3, 2020
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के FIR दर्ज कराने के बाद पटना राजीव थाने से 4 सदस्य टीम सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच के लिए मुंबई आए थे। इस टीम में चार लोगों को बीएमसी ने क्वारंटाइन नहीं किया। इस टीम ने अभी तक सुशांत की बहन नीतू सिंह, पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, उनके कुक, उनके सदस्य दोस्तों और सहकर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। साथ ही इस टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के बैंक खातों से किए ट्रांजैक्शन की जानकारी भी इकट्ठा की है।
The movement of officers doing official public service can’t be stopped by putting them in quarantine in these testing times of #COVID19 pandemic.#SushantSinghRajputCase
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 3, 2020
हालांकि इस टीम ने अभी तक रिया चक्रवर्ती का कोई भी बयान दर्ज नहीं किया है। इससे पहले की पटना पुलिस उनका बयान दर्ज करती। रिया चक्रवर्ती अपने फ्लैट से ही फरार हो गई थी। यह घटना रिया चक्रवर्ती को एक संदिग्ध कठघरे में खड़ा करती है।