Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बिहार मुंबई पुलिस अपने अपने तरीके से जांच कर रही है। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना के एपी विनय तिवारी (SP Vinay Tiwari) को कोरेंटिन कर दिया गया है। बीएमसी ने इसकी जानकारी दी। इसी मुद्दे पर बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने जबरन कोरेंटिन कर दिया है। उनका आरोप है कि सुशांत केस की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को आईपीएस हॉस्टल में रुकने की जगह नहीं दी गई। वहीं दूसरी ओर इस खबर पर सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह उन्हें भी नाराजगी जाहिर की है।
Sweta Singh Kirti And CM Nitish Kumar
आपको बता दें कि तिवारी रविवार को सुशांत के केस में जांच के लिए मुंबई पहुंचे थे। इसके बाद बीएमसी ने कोरोना की गाइडलाइन का हवाला देते हुए उनके हाथ पर कोरंटीन टैग लगाकर 14 दिन के लिए कोरंटीन भेज दिया है। इस खबर के बारे में जानकारी सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति हैरान रह गई। उन्होंने इस बात को लेकर एक वीडियो भी शेयर करते हुए ट्वीट किया। किर्ति ने लिखा क्या? यह वाकई सच है? ड्यूटी के लिए भेजा गया अफसर कैसे 14 दिन के लिए कोरंटिन किया जा सकता है। #justiceforsushant
What? Is this even for real? How can an officer sent on duty be quarantined for 14 Days? #JusticeForSushant https://t.co/FRSlXcaNbY
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 2, 2020
यह भी देखें…
श्वेता सिंह कीर्ति ने इस ट्वीट पर कमेंट के जरिए कई लोगों ने भी ऐसे सवाल उठाए हैं। इससे पहले बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने जबरन कोरंटिन किया है। कानून के साथ वर्दी में प्रतिबंध उचित नहीं है। देश की भर्ती एक है। जो कानून की रक्षा, जनता की सुरक्षा और न्याय का प्रतीक है। बिहार पुलिस ने कहा कि हमारे अधिकारी के हाथ पर कोरंटिन टैग लगाया है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के केस में मुंबई पुलिस काफी समय से जांच पड़ताल और पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही बिहार पुलिस ने भी अपनी ओर से जांच शुरू कर दी है। इसी दौरान रिया चक्रवर्ती पर काफी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
Patna Superintendent of Police Binay Tiwari has been quarantined as per the present guidelines for domestic arrivals at Mumbai Airport: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #SushantSinghRajputDeathCase https://t.co/mT8k5BkVUr pic.twitter.com/LI4wiFuxRT
— ANI (@ANI) August 3, 2020
दूसरी ओर बीएमसी द्वारा बिहार के IPS Vinay Tiwari को मुंबई मेंकोरंटिन करने के मामले को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हमारी सरकार की तरफ से पूरी सूचना दी गई है और हम मामले में हम खुद भी बात करेंगे। नीतीश ने कहा कि उनके (IPS Vinay Tiwari) साथ जो कुछ हुआ है वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पॉलिटिकल बात नहीं है। यह तो सीधे कानूनी जिम्मेदारी है और वह जिम्मेदारी हम निभाएंगे। सीएम ने कहा कि हमारे डीजीपी इस पर आगे बात करेंगे। इस दौरान जब नीतीश कुमार ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने को लेकर सवाल किए तो नीतीश कुमार ने कोई जवाब नहीं दिया।
Whatever happened to him is not right. It is not political, Bihar Police is carrying out its duty. Our DGP will speak to them: Nitish Kumar, Bihar Chief Minister on Patna Superintendent of Police Binay Tiwari quarantined in Mumbai #SushantSinghRajputCase pic.twitter.com/tW2vWVyQN3
— ANI (@ANI) August 3, 2020
Rhea Chakraborty का विडियो हुआ वायरल, FIR के बाद पहली बार तोड़ी चुपी