SSR Suicide Case: बिहार सरकार की तरफ से मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत साइड केस Sushant Singh Rajput Suicide Case (SSR Suicide Case) की सीबीआई (CBI) जांच को देने की सिफारिश कर दी है। सुशांत के पिता के के सिंह ने मुंबई पुलिस की जांच से नाखुश होकर उन्होंने पटना में राजीव थाने में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ अपने बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था। उस दिन से सुशांत केस में दिन प्रतिदिन मीडिया में नए-नए मोड़ और नए खुलासे आते जा रहे हैं। इसी बीच इस केस के संदर्भ में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोपों ने सनसनीखेज पैदा कर दी है। आपको बता दें कि पटना थाने के एसपी विनय तिवारी को कोरेंटिन किए जाने के बाद वकील विकास सिंह ने यह बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा था कि ‘मैं सोच भी नहीं सकता कि कोई राज सरकार एक सरकारी अधिकारी को ऐसे कोरेंटिन करेगी। उन्होंने कहा एक सरकारी अधिकारी को कोरेंटिन करने का मतलब उसे जांच करने से रोकना।
विकास सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मुंबई पुलिस यह निश्चित करने के लिए समय ले रही है कि सबूत नष्ट किया जा सके। विकास सिंह का कहना है इस पूरे मामले को सीबीआई के द्वारा जांच होनी चाहिए। सीएम नीतीश कुमार ने पहले वादा किया था। अगर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह सीबीआई जांच की मांग करते हैं। तो इस केस को सीबीआई को सौंप दिया जाएगा।
I don’t think any state govt would have quarantined an enforcement officer. Quarantining of a police officer clearly means they want to disable or obstruct the investigation by Patna police: Vikas Singh, lawyer of Sushant Singh Rajput’s father pic.twitter.com/TBEnCvSbys
— ANI (@ANI) August 4, 2020
इसे भी पढ़े…
रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों पर इन धाराओं पर केस दर्ज है
एक्टर सुशांत के पिता के के सिंह ने 28 जुलाई को पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्य सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के उकसाने का मामला दर्ज कराया। इन सभी के खिलाफ पटना थाने में आईपीएस की धाराओं 341, 342 (अपराधिक तरीके से बंधक बनाना) 380 (जिस घर में रहे,वही वहां चोरी करना) 406 (अपराधिक विश्वासघात) 420 (धोखाधड़ी) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) में मामला दर्ज किया है। सुशांत के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया कि उसने अपने कैरियर संवारने के लिए मई 2019 में सुशांत से दोस्ती की थी। 14 जून को सुशांत की लाश उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मिली थी।
Basically, Mumbai Police is buying time to ensure that the evidence gets destroyed. So we decided that this matter should be given to CBI and Nitish Kumar had earlier promised that if the father wants a CBI probe, it will be handed it over to CBI: Vikas Singh https://t.co/S5ZxFaf0gT
— ANI (@ANI) August 4, 2020
The Kapil Sharma Show के नई सीजन में गए Sonu Sood, इमोशनल हो गई एक्टर