SSR Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद इस केस की सुनवाई के लिए पटना से 4 सदस्य टीम को मुंबई के लिए रवाना किया गया था। अभिनेत्री के खिलाफ एफआईआर ज्ञात होने के साथ ही उनके वकील सतीश मानशिंदे ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दर्ज कराई। जिसके तहत पटना से इस केस को मुंबई के लिए ट्रांसफर करने की बात कही। इस याचिका पर 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सुनवाई की जाएगी। सुशांत के पिता ने रिया की याचिका के खिलाफ जवाबी हलफनामा तैयार किया था। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत के पिता के के सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में रिया के वकील की तरफ से याचिका पर उनके खिलाफ जवाबी हलफनामा दायर कर दिया है।

रिया के खिलाफ आईपीसी की धाराएँ
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR में आईपीसी की विभिन्न धाराओं 306 (आत्महत्या प्रतिबंध), 341 (गलत समय के लिए सजा), 342 (गलत कारावास की सजा), 380 (आवास गृह में चोरी), 406 (अपराध की सजा) सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराया था। इसमें 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति के वितरण को प्रेरित करना) की धाराएं भी सम्मिलित हैं। सुशांत के पिता ने रिया पर सुशांत का शोषण करने, आत्महत्या जैसे कदम को उठाने अन्य आरोपों के साथ केस दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने अभिनेत्री के साथ-साथ अन्य 5 लोगों पर भी केस दर्ज कराया था।
यह भी पढ़े…
SSR Suicide Case: जिस टीम ने विजय माल्या केस की जांच की थी, वहीं सुशांत केस की जांच करेगी
#SushantSinghRajput's father, KK Singh (in file pic), files counter affidavit before Supreme Court stating the investigation in the FIR has already been transferred to CBI and thus Rhea Chakraborty's plea seeking transfer of probe to Mumbai stands infructuous. pic.twitter.com/7SogFJkH3C
— ANI (@ANI) August 8, 2020
रिया से ED में पूछताछ
मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कल अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को अपने दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था। वहां पर रिया चक्रवर्ती अपने भाई और पूर्व प्रबंधक के साथ 8 घंटे तक पूछताछ की गई। जैसा कि आपको गौरतलब होगा 5 अगस्त को बिहार राज्य सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने इस पूरे मामले की जांच को सीबीआई के हाथों में दे दिया है। अब से सुशांत सिंह सुसाइड केस के मामले की जांच सीबीआई बिहार और मुंबई पुलिस की मदद लेकर करेगी
यह भी पढ़े…
Naagin 5: नागिन अपने प्यार के लिए करेगी जंग, 9 अगस्त से कलर्स पर एंटर्टेंमेंट का तड़का