SSR Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच आगे बढ़ती जा रही है। तो रिया चक्रवर्ती की मुसकीले भी बढ़ती जा रही है। बिहार सरकार की शिफारिश के बाद केंद्र ने इस केस को 5 अगस्त से सीबीआई के पास भेज दिया था। अब से सीबीआई ही इस केस की जांच कर रही है। हालांकि, सुशांत केस की जांच में सीबीआई के साथ मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी हर एंगल से इस केस को सुलझाने में लगी हुई है। लेकिन सीबीआई के पास जाने के साथ ही इस केस से जुड़े कुछ तथ्य हर दिन सामने आ रहे हैं। जिनसे सुशांत की गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती इस केस में फ़ंसती जा रही हैं। मुंबई पुलिस के बाद हाल ही में ED ने सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच करते हुए रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की है। इस दौरान रिया से उनके बैंक खातों और उनकी प्रोपर्टी के बारे में सवाल किए गए। पहले दिन ही रिया से ईडी ने 9 घंटे की पूछताछ की थी।
Sushant and Rhea
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की ग्रैटिट्यूड लिस्ट शेयर की
वहीं रिया भी अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिशों में लगी हुई हैं। इसी के चलते हाल ही में रिया ने अपने वकील के माध्यम से सुशांत की ग्रैटिट्यूड लिस्ट शेयर की। रिया ने ये भी दावा किया कि सुशांत की निशानी और प्रोपर्टी के नाम पर उनके पास सिर्फ ये डायरी है। जिस पर सुशांत ने उनके और उनके परिवार के बारे में लिखा था। रिया का दावा है कि डायरी में सुशांत की हैंडराइटिंग है। हालांकि, अभी सुशांत की इस डायरी को उनकी हैंडराइटिंग से मैच नहीं किया गया।
सुशांत के परिवार ने विरोध किया
रिया के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के हैंडराइंटिंग में लिखे इस नोट में लिखा है। “मैं अपने जीवन में बहुत खुश हूं। मेरी लाइफ में बेबू के आने के लिए में आभार व्यक्त करता हूं। मेरी लाइफ में सर के आने से मैं खुश हूं। मेरी लाइफ में मैम के आने से मैं खुश हूं। मेरी लाइफ में फज के आने से मैं खुश हूं। इन सभी के मेरे लाइफ में आने से मैं बहुत ही खुश हूं।” बता दें कि लिल्लू- शोविक हैं। बेबू- रिया हैं। सर- रिया के पिता हैं। मैम- रिया की मां हैं और फज- सुशांत के डॉग का नाम है। रिया ने अपने वकील के जरिए अपना ये डायरी का पेज शेयर किया है। हालांकि रिया द्वारा दिखाई डायरी का सुशांत के परिवार ने विरोध किया है। सुशांत के परिवार ने इशारा किया है कि सुशांत डायरी लिखा ही नहीं करते थे। बल्कि वो तो इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स से कम्युनिकेट करते थे।
बता दें कि शुक्रवार को 9 घंटे की पूछताछ के बाद भी रिया को एक बार फिर ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है। वहीं, सोमवार यानि 10 अगस्त को रिया के परिवार को भी पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है। इसके अलावा सीबीआई ने भी छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिनमें रिया, उनके पिता इंद्रजीत, भाई शोविक, मां संध्या, सैमुअल मिरांडा, सुशांत के हाउस मैनेजर और सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी के नाम शामिल हैं।
SSR Suicide Case: जिस टीम ने विजय माल्या केस की जांच की थी, वहीं सुशांत केस की जांच करेगी