SSR Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के मामले की जांच 2 स्टेट की पुलिस कर रही है। जिसमें से पहले से ही मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी और सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह के द्वारा पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद पटना पुलिस भी इस पूरे मामले में जांच करना शुरू कर दिया है। भले ही 2 स्टेट की पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही हो। लेकिन उनके सगे संबंधी और फैनस इस पूरे मामले को सीबीआई के द्वारा जांच कराना चाहते थे। लगातार उनके द्वारा CBI जांच की मांग को उठाया जा रहा था इतना ही नहीं कई फिल्मी सितारे भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे लेकिन कुछ समय पहले ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के द्वारा सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया गया था। लेकिन बढ़ते दबाव के कारण केंद्र से सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी गई है।
सुसाइड की वजह पता लगाएगी CBI
14 जून को अपने घर पर मृत पाए गए सुशांत सिंह राजपूत की मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। इसलिए बिहार सरकार के कहने पर केंद्र ने इस जांच को सीबीआई के हाथों में सौंप दिया है। खबरों की माने तो सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस एच रॉय को यह जानकारी दी है। बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को जांच करने के लिए सीबीआई की एक टीम गठित कर दी है।
यह भी देखें…
Sushant Singh Rajput Death: ED 7 अगस्त को रिया चक्रवर्ती से करेगा पूछताछ, कई गंभीर आरोप
SSR Death Case: अदित्या ठाकरे ने अपनी चुपी तोड़ी, कहा- ‘सड़क छाप राजनीति चल रही है’, जाने…
बता दें कि शुरुआती दौर में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को सुसाइड का नाम दिया जा रहा है।लेकिन जैसे-जैसे इस केस में मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। वैसे ही सुशांत के परिवार और फ्रेंड्स इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि उन्होंने सुसाइड किया होगा। इसलिए यें लोग लगातार पिछले कुछ समय से सीबीआई के जांच की मांग कर रहे थे। सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने भी रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद बिहार पुलिस की एक टुकड़ी इस केस की जांच करने के लिए मुंबई रवाना की गई थी।
लेकिन खबरें सामने आ रही है। बिहार पुलिस ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस उनको सहयोग नहीं कर रही है। वहीं टीम लीड कर रहे आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुंबई में बीएमसी के द्वारा को कोरेंटिन कर दिया गया था। इस घटना के बाद बिहार सरकार और सुशांत के परिवार ने इस मामले को सीबीआई जांच के लिए आवाज उठाई।