Sarkari Naukari: देश की सरकारी नवरतन कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) इंजीनियर के पदों पर भर्ती चल रही है। जिन कैंडिडेट को सरकारी नौकरी पाने की इच्छा है। वह भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इंजीनियर के तौर पर प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर (Project Trainee and Trainee Engineer) को पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो भी अभ्यार्थी इस नौकरी को पाने के लिए अपनी सारी योग्यताओं को पूरा करते हैं। या इन में रुचि रखते हैं। तो वह 2 अगस्त 2020 तक इन सभी पदों पर अपने आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारियां
योग्यता- BE/B.Tech
पद का नाम- प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर (Project Trainee and Trainee Engineer)
पे स्केल- 25 हजार से 50 हजार प्रति माह।
उम्र सीमा- ट्रेनी इंजीनियर (Trainee Engineer) के लिए मैक्सिमम 25 साल और प्रोजेक्ट इंजीनियर (Project Trainee) के लिए मैक्सिमम 28 साल। (उम्र का कैलक्युलेशन 1 जुलाई 2020 के आधार पर किया जाएगा)
पद संख्या- प्रोजेक्ट इंजीनियर (Project Trainee) 30 और ट्रेनी इंजीनियर (Trainee Engineer) 25
महत्वपूर्ण तारीख तिथियां
आवेदन करने की तिथि- 22 जुलाई 2020
आवेदन की अंतिम तिथि- 2 अगस्त 2020
आवेदन के लिए फीस- General/Obc- 500/- प्रोजेक्ट इंजीनियर (Project Trainee) और ट्रेनी इंजीनियर (Trainee Engineer)- 200/-
Note: SC, PWD और ST सभी कैंडिडैट के लिए आवेदन का कोई शुल्क नहीं होगा। ( Free to Apply)
कैसे करें अप्लाई
इंजीनियर ट्रेनी और प्रोजेक्ट ट्रेनी के इन सभी पदों को ऑनलाइन के माध्यम से भरा जाएगा। इन सभी के लिए कैंडिडेट BEL https://jobapply.in/bel2020petejalahalli/ की ऑफिशियल साइट पर जाकर खुद रजिस्टर कर सकते हैं। सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही भरे अगर जानकारी से संबंधित कोई भी त्रुटि पाई गई तो इसमें आयोग की कोई गलती नहीं मानी जाएगी। स्वयं कैंडिडेट अपनी गलती का जिम्मेदार होगा।
अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट बीईएल (BEL) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं और दिए गए निर्देशानुसार अपना आवेदन कर सकते हैं।
Allahabad High Court 2020: Law Clerk के लिए निकली भर्ती, सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका…
Rajasthan High Court Recruitment 2020: 72 पदों पर निकली भर्ती, 31 जुलाई से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म