Rhea Chakraborty: सुशांत सिंह राजपूत सूइसाइड मामले में पहले दिन से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को काफी ट्रॉली किया जा रहा था। सुशांत सिंह राजपूत के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। जिसके बाद रिया के ऊपर काफी गंभीर आरोप लगते रहे और सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होती रही। जैसा की आप लोगों को पता है। पटना थाने से 4 सदस्य टीम मुंबई के लिए रवाना हुई थी। जिसमें उन्होंने काफी लोगों से पूछताछ भी की। रिया चक्रवर्ती के आवास पर पहुंची पटना टीम उनसे पूछताछ करने गई थी। वहां देखा रिया चक्रवर्ती वहां से फरार है। बताया जाता है कि रिया चक्रवर्ती एफआईआर दर्ज होने के साथ ही अपने आवाज से फरार हो गई थी। लेकिन इसके बाद रिया ने कोई जवाब नहीं दिया और चुप रहने को ही बेहतर समझा। अपने ऊपर तमाम आरोपों को लेकर रिया चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ी। अपना एक विडियो भी जारी किया ।
न्याय व्यवस्था पर भरोसा जताया
रिया चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो को पोस्ट करते हुए न्याय व्यवस्था पर भरोसा जताया। रिया चक्रवर्ती का कहना है कि वह इसलिए चुप है क्योंकि उन्हें सच सामने आने का पूरा भरोसा है। रिया ने सोशल मीडिया पर अपना एक छोटा सा पोस्ट करते हुए कहा। मुझे गॉड और न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और मुझे न्याय मिलेगा। हालांकि मीडिया में मेरे बारे में काफी कुछ गलत कहा जा रहा है। मैं अपने वकीलों से सलाह ले रही हूं और उनके कहने के मुताबिक मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, सत्यमेव जयते। रिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
#RheaChakraborty issues a statement for the first time since an FIR was filed against her by #SushantSinghRajput‘s father KK Singh. @Tweet2Rhea #SushantSinghRajputDeathCase pic.twitter.com/TUSVugNNRm
— BollyHungama (@Bollyhungama) July 31, 2020
सुशांत संग लिव इन वाली बात कबूली
इससे पहले आपको याद दिला दें कि रिया के ऊपर सुशांत के पिता ने आईपीसी की धारा 341, 342, 420, 280, 406 और 306 के तहत कई गंभीर आरोप लगाते हुए पटना के राज राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन पर सुसाइड के उकसाने के मामले, जबरन पैसा वसूली करना और प्रताड़ना करना इत्यादि जैसे आरोप पिता की तरफ से लगाए गए हैं। इन आरोप की वजह से रिया चक्रवर्ती काफी मुश्किल में दिखती नजर आ रही है। अभी तक रिया ने अपनी चुप्पी साधे हुई थी। लेकिन इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने अपना पक्ष रखा। आपको बता दें कि इससे पहले रिया ने कोर्ट में पहली बार इस बात को भी कबूला था कि वह सुशांत के साथ संग लीव इन रह रही थी। हालांकि रिया सिर्फ सोशल मीडिया पर ही सामने आए हैं। वह भी इस वीडियो के माध्यम से। लेकिन वह अभी तक अपने आवास से फरार ही है और पटना पुलिस अभी तक उनकी तलाश कर रही है।