Wireless Charger: रियल मी ने भारत में अपना पहला 10W Wireless Charger लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत मात्र ₹899 रखी गई है। कुछ दिन पहले ही रियल मी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने देश में वायर्लेस चार्जर को लेकर टीज़ किया था। आखिरकार कंपनी ने इस वायर्लेस चार्जर को भारत के मार्केट में उतारी दिया है। जैसे कि आपको नाम से पता चल रहा है की वायरलेस चार्जर कुल 10 वाट चार्जिंग आउटपुट देगा। फोन को चार्ज करने के साथ-साथ यह Realme Buds Air और अन्य वेयरबल को भी चार्ज करने में सक्षम होगा। इसके अलावा सेठ ने ट्विटर के जरिए आने वाले समय में 65W और 50W सुपर डॉट चार्जर को लांच करने की घोषणा कर दी है।
image courtesy- third party
रियल मी इंडिया साइट पर लिस्टिंग के अनुसार 10w वायरलेस चार्जर ग्रे रंग में उपलब्ध है। इसके टॉप पर एक सॉफ्ट स्क्रब पेंट कोटिंग की गई है। यह स्मार्ट चार्जर 9 मिलीमीटर पतला है। अगर इस पर कोई डिवाइस को रखते तो यह है उसको अचानक से फिसलने से बचाएगी। कंपनी ने इस वायर्लेस चार्जर को यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ लॉन्च किया है। यह चार्ज 10W से 18W दोनों इनपुट देने में सक्षम है। यह चार्जर क्विक 2.0 या क्विक चार्ज 3.0 चार्जिंग अपडेटेड से कनेक्ट होने पर 10W तक की पावर देने में सक्षम है। यह iPhone के मॉडल को चार्ज करने के लिए 7.5W देने में सक्षम है।
We will soon introduce the 65W and 50W #realme Ultra-thin #SuperDart Chargers. More easy to carry and use. #TechTrendsetter pic.twitter.com/e6eL4OvFjx
— Madhav (@MadhavSheth1) August 1, 2020
स्मार्टफोन के साथ-साथ रियली में 10 वोल्ट चार्जर रियल मी बर्ड एयर और अन्य कोई कम आउटपुट पर चार्ज होने वाली डिवाइस को चार्ज कर सकता है। इसके साथ 50 सेंटीमीटर की है चारजर केबल दी गई है। रियल मी 10 वाट चार्जर वायरलेस चार्जर वर्तमान में कंपनी की साइट पर उपलब्ध है। हालांकि जल्द से जल्द देश के अन्य ऑनलाइन, ऑफलाइन चैनलों के जरिए भी भेजा जाएगा। Realme India के सीईओ माधव सेठ ने जून में यूट्यूब पर अपनी प्रश्न और उत्तर सीरीज में इस वाले साजन में के भारत में लॉन्च होने की पुष्टि की थी।
Made in India: भारत का पहला स्मार्ट वॉच Syska SW100, देखे क्या है फीचर्स
Rafale Fighter Jet: राफेल की क्या है विशेष वितरण (Specification), ताकतती क्षमता…