Rajasthan High Court Recruitment 2020: राजस्थान हाई कोर्ट आरएचसी (RCH) जोधपुर और जयपुर में 72 पदों के लिए अलग-अलग विभागों में chauffeur ड्राइवर (Driver) के लिए आवेदन संख्या 388/2020 के तहत वैकेंसी आई है। कैंडिडेट 31/07/2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों को भरने की फीस की तारीख 01/09/2020 रखी गई है। 31/07/2020 से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा
महत्वपूर्ण जानकारियां
आवेदन करने की तिथि- 3107/2020
आवेदन की अंतिम तिथि- 30/08/2020
आवेदन की फीस जमा करने की तिथि- 01/09/2020
शुल्क- General/ OBC/ Other States- 400/-
SC/ST- 250/-
आयु- 18 वर्ष से 40 वर्ष तक
योग्यता- 10+2 Intermediate with LMW/ Transport Vehicle Driving License
Department Names- Post
Rajasthan High Court- 35
Rajasthan State Law Academy, Jodhpur- 03
Rajasthan State Legal Service Authority, Jaipur- 03
Rajasthan District Court- 31
Selection Procedure
प्रथम चरण- इस भर्ती के लिए बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा 100 अंक जिसकी अवधि 2 घंटे होगी आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में यातायात निर्देश, यातायात से संबंधित साइन बोर्ड, अन्य निर्देश आदि को पढ़ने, समझने की ज्ञान संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। वाहन एवं रोड साइन साइड मरम्मत के तकनीकी ज्ञान से संबंधित, यातायात नियमों की ज्ञान संबंधित और यातायात चिन्ह के ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।लिखित परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
गलत उत्तर पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
जो अभियार्थी ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल होगा। उसको अगले चरण में जॉब टेस्ट के अंतर्गत ड्राइविंग टेस्ट जो कि 70 अंक एवं रोडसाइड मरम्मत परीक्षा 20 अंक आयोजित की जाएगी। इस प्रक्रिया के बाद आवेदकों की वाहन चालक के पद हेतु समग्र उपयोगिता अलंकरण करने के उद्देश्य से व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी चयनित अभियार्थी उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
साक्षात्कार में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के प्रार्थी को जॉब टेस्ट एवं साक्षात्कार में कुल 45 अंक और अन्य सभी परीक्षार्थियों को 50 अंक प्राप्त करने होंगे। अभ्यर्थी की मेरिट लिस्ट उनके व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए आप राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2020 वैबसाइट पे विजिट कर सकते हैं।
GOVERNMENT JOB: CRPF में मेडिकल छात्रों के लिए सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन…
Allahabad High Court 2020: Law Clerk के लिए निकली भर्ती, सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका…