Quantum Loop: आज तक आप सभी ने सुना होगा की इंटरनेट है तो हैकिंग भी होगी।लेकिन अब यह धारणा आपकी गलत होने वाली है। और हो सके तो उसको जल्द ही बदल दिया जाएगा। क्योंकि अमेरिका (America) ने एक ऐसे इंटरनेट का ब्लू प्रिंट (Blue Print) तैयार किया है। जिसको कभी भी हैक (Unhack Internet) नहीं किया जा सकता। मतलब कि वह हैक प्रूफ है। अमेरिका (America) के अधिकारियों और वैज्ञानिको ने इस बात की पुष्टि करते हुए यह बताया कि यह इंटरनेट क्वान्टम कंप्यूटर पर आधारित होगा।
यूनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी United State Department of Energy (DOE) ने गुरुवार को इस इंटरनेट का एक ब्लू प्रिंट जारी करते हुए बताया कि इस इंटरनेट को Law of Quantum Mechanics के जरिए तैयार किया गया है। और साथ में बताया है कि यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता इसके प्रोटाइपं (Prototype) पर काम कर रहे हैं।
Department of Energy
इसी साल Department of Energy की एरोगोन नेशनल लैबोरेट्री (Arogonne National Laboutary) और शिकागो यूनिवर्सिटी (Chicago University) ने इस साल फरवरी में 83 किलोमीटर का क्वांटम लूप (QuantumLoop) तैयार किया था। यह अब तक का सबसे लंबा क्वांटम लूप बताया नेटवर्क बताया था। इस प्रोजेक्ट के जरिए वैज्ञानिक अनहैकेबल इंटरनेट बनाने की कोशिश कर रहे हैं। विभाग का कहना है कि इस इंटरनेट का सबसे पहले इस्तेमाल स्वास्थ्य, बैंकिंग और सिक्योरिटी एयरक्राफ्ट में होगा।
क्वांटम कंप्यूटर
आपको बता दें कि क्वांटम मैकेनिक्स क्वांटम कंप्यूटर पर आधारित है। जहां साधारण कंप्यूटर में गणना के लिए चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। वही क्वांटम कंप्यूटर में गणना के लिए चिपों के स्थान पर परमाणुओं का प्रयोग किया जाता है। क्वांटम कंप्यूटर में प्रोसेसिंग (Processing) के लिए बायनरी अंकों (Binary Number) के स्थान पर क्यूबिट्स (आंशिक 0 और आंशिक 1) का प्रयोग किया जाएगा।
Sumsung Galaxy Note 20 लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक, जाने क्या है पूरा मामला
Made In India: iPhone 11 होगा भारत में तैयार, पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी