Oxford University: दुनिया भर में 120 से ज्यादा वैक्सीन पर शोध चल रहा है। जिसमें से 21 से ज्यादा वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल की स्टेज पर पहुंच चुकी है। इसी बीच ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड और फार्मा कंपनी एस्ट्रेजनेका (AstraZeneca) जिन वैक्सीन पर शोध कर रही थी, उन वैक्सीन पर बड़ी सफलता मिली है। यह वैक्सीन (AZD1222) ह्यूमन ट्रायल के पहले और दूसरे फेज में सफल साबित हुई है। अब बताया यह जा रहा है कि इस वैक्सीन का ट्रायल तीसरे फेज के लिए चल रहा है। खबरों के मुताबिक इसकी लॉन्चिंग से पहले भारत में इस वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा। यह वैक्सीन भारत में कब और कैसे उपलब्ध होगी इस वैक्सीन की कीमत कम होगी या ज्यादा होगी आइए जानते हैं इसके बारे में-
सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का होगा अहम योगदान
भारत की कंपनी भारतीय कंपनी सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एस्ट्रोजेनिक और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर इस वैक्सीन के उत्पादन में अपनी अहम भूमिका निभाई है। भारत की सिरम कंपनी दुनिया की उत्पादन क्षेत्र की कंपनियों में से एक है। इस के सीईओ(CEO) अदार पूनावाला ने कहा कि भारत में क्लिनिकल ट्रायल के लाइसेंस के लिए भारतीय नियामक के पास आवेदन करेगी।
पहले चरण में 100 करोड खुराक के उत्पादन की बात कही जा रही है जिसमें से 50 फ़ीसदी भारत और बाकी अन्य देशों को दी जाएगी। सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इस बात की पुष्टि पहले कर दी थी।
अदार पूनावाला ने कहा कि ऑक्सफोर्ड की यह वैक्सीन इस साल के अंत तक तैयार हो सकती है।इस वैक्सीन का मूल्य आम लोगों की पहुंच के हिसाब से बनाया जाएगा। हालांकि इस बात को तय नहीं किया गया कि इस वैक्सीन क्या प्राइस कितना होगा। दूसरी ओर माना जा रहा है कि भारत की सरकार आम लोगों तक इस वैक्सीन को निशुल्क पहुंचाने की पूरी कोशिश करेगी।
भारत: लॉन्चिंग से पहले होगा ट्रायल
ऑक्सफोर्ड की इस वैक्सीन के ट्रायल के पहले और दूसरे चरणों के नतीजे ही आए हैं। तीसरे फेज के लिए इस वैक्सीन का ट्रायल ब्राजील में 5000 लोगों पर चल रहा है। साथ ही ऐसा ही ट्रायल दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका में भी देखने को मिलेगा। सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कंपनी इसका ट्रायल को भारत में भी करेगी। कंपनी अगले हफ्ते डीजीसीआई से आवेदन कर सकती है कि वे इस वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल करने के लिए भारत में मंजूरी दे।
आयें जाने…
Cricket: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप स्थगित,बीसीसीआई आईपीएल कराने के मूड में, दिवाली तक जा सकता है आईपीएल
Realme 6i: 24 जुलाई को भारत में लांच होगा, चार कैमरे के साथ…