National Basketball Association: कोरोना वायरस (Corona Virus) के बीच अमेरिका की नेशनल बास्केटबॉल लीग (NBA) फ्लोरिडा में 30 जुलाई को वाल्ट डिजनी वर्ल्ड रिजॉर्ट में शुरू होने जा रही है। आप सभी को पता होगा कि कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है। ताकि संक्रमण एक दूसरे में ना फैले। इसी चीज को देखते हुए रिसोर्ट में फैंस की एंट्री तो बैन है लेकिन खिलाड़ियों को उनकी कमी महसूस ना हो इसलिए वर्चुअल फैंस उनकी हौसला अफजाई करेंगे। इसके अलावा एनबीएन अमेरिका की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) से हाथ मिलाया है। और पहली बार रोबोटिक कैमरे Robotic Camera) का इस्तेमाल लाइव मैच दिखने के लिए किया जाएगा।
वर्चुअल फैंस की मौजूदगी
स्टेडियम में 300 वर्चुअल फ्रेंड की मौजूदगी को दिखाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट की टीम ने अपने ऐप और बड़े स्क्रीन को लगाया है। ताकि स्टेडियम में फैंस की कमी ना हो और खिलाड़ियों को उनकी ना मौजूदगी महसूस ना हो। एरीना (Arena) के तीन साइड में 17 फुट ऊंची एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। इसके लिए ‘फीचर टुगेदर मोड’ (Feature Together Mode) का ऐप का प्रयोग किया जाएगा।
रोबोट करेंगे लाइव मैच का प्रसारण
एनबीए ऑफिशल की तरफ से यह बताया गया है कि मुकाबलों को टीवी पर लाइव दिखाने के लिए खास इंतजाम किए हैं। पहली बार ऐसा होगा कि कैमरे प्लेयर्स के काफी नजदीक लगाए जाएंगे। हालांकि इसमें खिलाड़ियों की हेल्थ एंड और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लाइव प्रसारण किया जाएगा। पहली बार किसी टूर्नामेंट में रोबोटिक कैमरों का इस्तेमाल होगा। और एरीना के जरिए खिलाड़ियों को फैंस की वर्चुअल वॉइस भी सुनाई देगी। यह खिलाड़ियों को रियलिटी जैसा एहसास कराएगा।
एनबीए सस्पेंड क्यों किया
11 मार्च को यूहाट जैज टीम के एक खिलाड़ी को संकरण पाए जाने की वजह से एनबीए के इस सीजन को सस्पेंड कर दिया गया था। अब 4 महीने बाद फ्लोरिडा के वाल्ट डिजनी वर्ल्ड रिसोर्ट में बड़े सिक्योर माहौल के तरीके से उस टूर्नामेंट को फिर से शुरू किया जाएगा। 30 जुलाई से शुरू होने वाले सीजन में 14 अगस्त तक चलेगा। इसमें 22 टीमें जो आपस में 8-8 मुकाबले खेलेंगे। और 17 अगस्त में इसका प्लेऑफ मुकाबला शुरू होंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2020: Ab De Villiers की वापसी पर अटकलें, अब उनका क्या होगा, जाने…
IPL 2020 Breaking News: BCCI ने किया ऐलान 19 सितंबर से यूएई में ही होगा आईपीएल, जाने Final Match कब