Laxmmi Bomb: बॉलीवुड के गारंटी कुमार कहे जाने वाले Akshay Kumar रील लाइफ़ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ़ में भी सुपरस्टार हैं. देश के सैनिकों के लिए, आम जनता के लिए Akshay Kumar ने हमेशा मदद के हाथ बढ़ाए हैं. इतना ही नहीं अक्षय अपनी फ़िल्मों में मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी देते हुए नजर आते हैं और यही बात उन्हें अन्य अभिनेताओं से अलग बनाती है. अक्षय, जो अपनी आगामी फ़िल्म Laxmmi Bomb में एक ट्रांसजेंडर भूत की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, ने कुछ समय पहले चेन्नई में ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के उत्थान के लिए 1.5 करोड़ रु डोनेट किए थे.
Akshay Kumar की दरियादिली उन्हें रियल सुपरस्टार बनाती है
Akshay के इस नेक काम की सराहना खुद लक्ष्मी बॉम्ब के निर्देशक राघव लॉरेंस ने भी की थी. अक्षय ने ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के उत्थान के लिए देश की पहली ट्रांसजेंडर बिल्डिंग बनाने के लिए 1.5 करोड़ रु डोनेट किए थे. इसके अलावा अक्षय ने कोरोना संकटकाल में जरूरतमंदों तक अपनी पर्याप्त मदद पहुंचाई. अक्षय ने कोरोना से लड़ने के लिए सरकार के सीएम और पीएम फ़ंड में भी दिलखोल कर दान किया. अक्षय जिस से भी जुड़ जाते है उसका कही ना कही अच्छी चीज़ों के लिए इस्तेमाल हो इसका ज़रूर ध्यान रखते है. जैसे की GOQII के वह ब्रांड ऐंम्बसेडर है और इसी कंपनी ने अक्षय के साथ मिलकर मुंबई और नासिक पुलिस को कोरोना के लक्षण जानने के लिए रिस्टबँड/ फ़िटबैड़ दिए है .
अक्षय कुमार लक्ष्मी बॉम्ब में बने ट्रांसजेंडर भूत
सूत्रों का कहना है कि ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने लक्ष्मी बॉम्ब ट्रेलर की सराहना करते हुए ट्वीट किया, जो की कोई संयोग नहीं है. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय के किरदार को तैयार करने में न केवल अपना योगदान दिया बल्कि सिनेमा में थर्ड सेक्स की स्वीकृति के लिए भी एक पहल के साथ आना था. असल, एक ट्रांसजेंडर किरदार निभाने के साथ अक्षय, सिनेमा में थर्ड सेक्स की स्वीकृति के लिए एक नई पहल की शुरुआत कर सकते हैं.
अक्षय की दरियादिली यहीं नहीं रुकी, हाल ही में अक्षय ने FAU-G (फौजी) गेम का टीजर रिलीज किया. इस गेम को नवंबर में लॉन्च किया जाएगा. इस मोबाइल गेम से मिलने वाला रेवेन्यू का कुछ फ़ीसदी हिस्सा ‘भारत के वीर’ ट्रस्ट को जाएगा.
अक्षय की आगामी फ़िल्में हैं- सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज, बेल बॉटम और बच्चन पांडे.
Mirzapur 2: ‘मिर्जापुर 2’ में मुन्ना भैया की पत्नी की भूमिका किसने निभाई?