Kim Kardashian West: कई मायनों में सोशल मीडिया साइट्स के जरिए नफ़रत फैलाने का काम बहुत जल्दी से हो जाता है. ऐसे मंच से खुद को दूर रखना चाहिए. यह सब देखने के बाद किम कार्दशियन वेस्ट ने अपने सोशल अकाउंट्स को फ्रीज करने का फैसला किया है.
उस प्रभाव को ट्वीट करते हुए उसने लिखा, “मुझे अच्छा लगता है कि मैं इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से आपसे सीधे जुड़ सकती हूं, लेकिन मैं लोगो से दूर नहीं बैठ सकती और पर चुप रह सकती हूं. लेकिन आजकल ये प्लेटफॉर्म नफरत प्रचार और गलत सूचना फैलाने का आडा बन गए हैं. इस पर अलग-अलग लोगो द्वारा बनाई गए ग्रुप के जरिए लोगो के समूहों को विभाजित करने और अमेरिका के लोगो को अलग करने का जरिया है. केवल लोगों को मारे जाने के बाद कदम उठाने के लिए सोशल मीडिया पर साझा की गई गलत सूचना हमारे चुनावों पर गंभीर प्रभाव डालती है और हमारे लोकतंत्र को कमजोर करती है.
फेसबुक पर चलाया #StopHateForProfit
कृपया मुझे कल ज्वाइन करें जब मैं फेसबुक पर #StopHateForProfit को बताने के लिए अपने इंस्टाग्राम और FB अकाउंट को फ्रीज करूंगी. “
I love that I can connect directly with you through Instagram and Facebook, but I can’t sit by and stay silent while these platforms continue to allow the spreading of hate, propaganda and misinformation – created by groups to sow division and split America apart pic.twitter.com/XkxzABn7qw
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) September 15, 2020
– only to take steps after people are killed. Misinformation shared on social media has a serious impact on our elections and undermines our democracy. Please join me tomorrow when I will be “freezing” my Instagram and FB account to tell Facebook to #StopHateForProfit.
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) September 15, 2020
कई हस्तियों द्वारा #StopHateForProfit अभियान शामिल हो गया है. पिछले दिनों केटी पेरी, और डेमी लोवाटो, लियोनार्डो डी कैप्रियो जैसी हस्तियों ने भी इसका समर्थन किया था.
Facebook ignores hate & disinformation on their site. This is not an “operational mistake.” It is a deliberate decision to put profits over people and democracy.
— Jennifer Lawrence – Represent.Us (@JLawrence_RepUs) September 14, 2020
Tell Facebook to #StopHateForProfit. https://t.co/7TSovLMug2 pic.twitter.com/lJts6Ampgp