KGF 2 Sanjay Dutt Look: KGF 2 के जरिए संजय दत्त फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए संजय दत्त साउथ में पहली बार किसी फिल्म में नजर आएंगे। केजीएफ के पहले चैप्टर को मिली सफलता के बाद, उसके दूसरे चैप्टर को बहुत कड़ी मेहनत के साथ तैयार किया जा रहा है। संजय दत्त इस मूवी में अधीरा के किरदार में नजर आएंगे। जिसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।
image courtesy- thrd party
आज की क्यो जारी किया KGF 2 के अधीरा का लुक
बॉलीवुड के एक्टर संजय दत्त का आज जन्म दिवस है। आज वें 61 साल के हो जाएंगे। इस मौके पर फिल्म मेकर्स ने उनके फैंस को तोहफा देते हुए केजीएफ 2 में अधीरा का किरदार निभा रहे संजय दत्त का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। जो दर्शकों में काफी पसंद किया जा रहा है। इस लुक में उनके चेहरे और सिर पर टैटू बनाए गए हैं। जिसमें कुछ अक्षरों में लिखा है। टैटू सर से लेकर गालों पर दिखाई दे रहा है। उनके साइड पर बाल बिल्कुल कम है और वहीं पर टैटू भी दिखाई दे रहा है।
संजय दत्त का लुक अब तक का उनके करियर का सबसे ‘खूंखार’ लुक बताया जा रहा है। जिनमें वह बेहद डरावने लग रहे हैं। उन्होंने अपने एक हाथ में तलवार ले रखी है। यह लुक उनके अग्निपथ मूवी से भी खतरनाक माना जा रहा है। और काफी अलग भी है। संजय दत्त ने अपना यह लुक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और बताया कि यह फिल्म करके वह बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं। इस फिल्म के लुक को लेकर इंस्टाग्राम में पोस्ट में लिखा, ‘इस फिल्म में काम करना बेहद गर्व की बात है, इससे अच्छा तोहफा अपने जन्मदिन पर मैं और क्या मांग सकता हूं।’ साथ ही इस फिल्म से जुड़े लोगों, टीम, फैंस का शुक्रिया भी अदा किया।
आपको बता दें कि संजय दत्त इस फिल्म के लिए काफी टाइम से काम कर रहे हैं। माना यह जा रहा है इस फिल्म के जरिए संजय दत्त के कैरियर में एक नई उड़ान मिल सकती हैं।
Sonchiriya एक बार फिर सिनेमाघरों में आएगी नजर, Sushant Singh Rajput की पसंदीदा फिल्मों में से एक
Sushant Suicide Case में आया नया मोड़, पिता ने गर्लफ्रेंड रिया के खिलाफ की FIR दर्ज