IPL First Century: 19 सितंबर से यूएई UAE में आईपीएल 2020 (IPL 2020) का आगाज हो चुका है। जिसमें अभी तक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं पहले पांच मुकाबलों में किसी भी खिलाड़ी ने कोई भी शतक नहीं लगाया था हालांकि अभी तक तीन बल्लेबाजों ने सिर्फ अर्थ तक ही लगाए हैं लेकिन कल किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच छठे मुकाबले में केएल राहुल ने इस साल आईपीएल का पहले शतक का आगाज कर दिया है केएल राहुल ने धमाकेदार पारी खेली इसकी बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 और में सात विकेट शेष रहते हुए 206 रन का स्कोर हासिल कर लिया था
केएल राहुल (KL Rahul) के शानदार नाबाद 132 रन… KL Rahul Century
केएल राहुल (KL Rahul) ने मात्र 69 गेंदों पर 14 चौके 7 छक्के की मदद से 132 रन बनाए उनका स्ट्राइक रेट 191 सालों 30 से भी ऊपर रहा और सबसे बड़ी बात यह है कि इस स्कूल को प्राप्त करने के बाद भी केएल राहुल को आरसीबी (RCB) की टीम आउट नहीं कर पाई और वह 132 नाबाद पवेलियन लौटे जिसकी बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने 206 रन प्राप्त किए केएल राहुल ने इस साल आईपीएल 2020 (IPL 2020) का पहला शतक लगा दिया लगाया है क्या आप सभी को पता है कि अभी तक किन-किन खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) में पहला शतक लगाया है अगर आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि वह कौन से खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल के हर सीजन में पहला शतक लगाया है
साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की शुरुआत की गई थी इस टूर्नामेंट के आवाज में केकेआर के ब्रेंडन मैकलम ने आईपीएल 2008 में पहला शतक ठोका था जिसके बाद साल 2009 में निवेश के बदले ने भी अपना कमाल दिखा कर दिखाया था इसके बाद साल 2010 में यूसुफ पठान ने आईपीएल का पहला शतक लगाया और 2011 में पॉल वल्थाटी के बल्ले से यह कमाल देखने को मिला था इसके बाद पलवलिया थी क्रिकेट की दुनिया से ही हो जल हो गए ओझल हो गए इसके बाद साल दर साल हर सीजन में कोई न कोई खिलाड़ी पहला शतक लगाता रहा है आइए जानते हैं वह कौन से खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल सीजन में पहला शतक लगाया है
1st Centurion In Each IPL Season
2008 – ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum)
2009 – एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)
2010 – यूसुफ पठान (Yusuf Pathan)
2011 – पॉल वल्थाटी (Paul Valthaty)
2012 – अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
2013 – शेन वॉटसन (Shane Watson)
2014 – लेंडल सिमंस (Lendl Simmons )
2015 – ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum)
2016 – क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock)
2017 – संजू सैमसन (Sanju Samson)
2018 – क्रिस गेल (Chris Gayle)
2019 – संजू सैमसन (Sanju Samson)
2020 – केएल राहुल (K L Rahul)
आईपीएल (IPL) इतिहास का सबसे तेज शतक
साल 2018 में क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आईपीएल (IPL) का सबसे तेज शतक लगाया था। और सर्वाधिक स्कोर भी हासिल किया था। आईपीएल (IPL) के इतिहास में क्रिस गेल (Chris Gayle) का वह रिकॉर्ड अभी तक कोई तोड़ नहीं कर पाया है। जिसमें उन्होंने नाबाद 175 रन की शानदार पारी खेली थी।