IPL 2020: हर साल की तरह इस साल भी अप्रैल के महीने मे आईपीएल 2020 का आगाज होना था. लेकिन इस साल आयी करोना वाइरस की वजेह से नहीं हो पाया. तो बीसीसीआई ने इस कि तिथि को स्थगित करते हुये कुछ समय के लिए इस को आगे बड़ा दिया था. लेकिन बीते दिनो भी कोई निर्णय नहीं हो पाया. पिछले कुछ दिनो से यह खबर आ रही है कि बीसीसीआई आईपीएल को करने के लिए दूसरे उन देशो कि तरफ अपना रुख कर सकती है जहा पर कोरोना वाइरस का संक्रामण कम. उनमे से एक श्रीलंका और दूसरा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) है.

India: भारत के COVID-19 के बड़ते मामलो को देखते हुये, बीसीसीआई आईपीएल से संबंदित कुछ ऐसे फैसले ले सकता है ताकि विदेशी धरती पर सफलता पूर्वक आईपीएल को करा सके. खिलाड़ियो की ट्रौनिंग के लिए बीसीसीआई दुबई का रुख कर सकती है. हालांकि, इस बात का अंतिम फैसला बीसीसीआई को लेना होगा. वैसे आपको बता दे की इस बात को देखते हुये यूएई ने आईपीएल की मेजबानी करने के लिए अपनी कमर कस ली है. दुबाई की स्पोर्ट्स सिटि के हैड ऑफ क्रिकेट अँड इवेंटस सलमान हनीफ ने कहा है की हम आईपीएल को करने के लिए अपनी सारी तैयारी और सारी सुविधाओ को तैयार रखा रहे है.
बताया यह जा रहा है की अगर सब ठीक-ठाक रहा तो आईपीएल को सितंबर-अक्टूबर मे करने की संभावना जताई जा रही है. इस संधर्म मे सुरक्षा के सारे इंतजाम करे जा रहे है ताकि कोई समस्या न हो. बड़े न्यूज़ पोरटल से बात करते हुये हनीफ ने कहा की दुबाई स्पोर्ट्स सिटि, जिसमे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और आईसीसी अकेडमी शामिल है, ये सब स्टेडियम खेल करने के लिए बिलकुल तैयार है. हनीफ ने कहा है की जहाँ भारत मे कोरोना के मामले बहुत ज्यादा है, वही यूएई मे कुल 50 हजार से अधिक मामले है और सिर्फ 300 से अधिक मौते हुयी है. हमारे पास सारी सुविधाए है जिनमें आपको कोई परेशानी नहीं होगी.
INDIAN MEDICAL ASSOCIATION: भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिसन शुरू हुआ, स्थिति बहुत खराब…
WHAT IS 3T CRICKET? पहली बार 3 टीमे एक साथ खेलेगी, जाने क्या होंगे नियम…
Emirates Mars Mission: UAE ऐसा करने वाला पहला अरब देश बना, जापान ने किया लॉन्च…
Indian Team: तीन ऐसे गेंदबाज जिनके पास है सबसे तेज गेंद फेंकने का रेकॉर्ड,जाने कोन है वो तीन…