Krish 4: पिछले कई दिनों से रितिक रोशन की सुपरहिट फिल्म की फ्रेंचाइजी कृष 4 (Krish 4) को लेकर तमाम खबरें सामने आ रही है। यह बताया जा रहा है कि रितिक रोशन कृष 4 में एक नहीं बल्कि चार किरदार में नजर आएंगे। आपको बता दें कि रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन के निर्देशन में बनी कृष 4 को लेकर काफी खबरें सामने आ रही हैं। हम आपको बता दें कि येँ सारी बाते गलत है।
4 किरदारों वाली यह अफवाह बिल्कुल झूठ है
एक इंटरव्यू के दौरान कृष के क्रिएटर और डायरेक्टर राकेश रोशन ने कहा कि लोगों के पास कृष 4 को लेकर अपने घर पर बैठकर फालतू बातों करने के लिए काफी वक्त है। राकेश रोशन ने बताते हुए कहा कि यह अफवाह है और यह सरा सर गलत है। कृष 4 में हम ऐसा कोई चार किरदारों वाला रोल प्ले नहीं कर रहे हैं। यह महज एक अफवाह है। लेकिन अभी भी कृष 4 कि स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। कुछ कहना जल्दबाजी होगी। जब हम कृष 4 की कहानी को पूरा कर लेंगे। तो हम आप लोगों से शेयर जरूर करें करेंगे।
हालांकि आपको बता दें कि इस फिल्म पर पिछले 2 साल से काम चल रहा है। लेकिन डायरेक्टर राकेश रोशन का यह कहना है कि अभी इसकी स्क्रिप्ट को फाइनल टच नहीं दिया गया। क्योंकि इसी बीच में निर्माता-निर्देशक की तबीयत खराब होने की वजह से हमने इसको बीच में ही बंद कर दिया था। अब जब सब स्वस्थ होकर वापस आ गए हैं तो हम इसकी स्क्रिप्ट पर बहुत तेजी से काम कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि हम लोग इसकी स्क्रिप्ट को इस साल के अंत तक कंप्लीट कर लेंगे। इसकी शूटिंग को 2021 के बीच मध्य शुरू कर देंगे।