Google की हाउस लैब मे विकसित शोपक्लुज नाम का ऐप अब आपके मोबाइल पर उपलब्द है. यह अपने आप का एक इंटरैक्टिव विडियो शॉपिंग ऐप है. इस प्लैटफ़ार्म पर आप बिना किसी शॉपिंग मॉल मे जाए बिना ही अपना समान अपने बताए हुये पते पर मांगा सकते हो. कंपनी ने गुरुवार को इस ऐप को लॉन्च किया है. अभी इस ऐप को सिर्फ मोबाइल के लिए ही बनाया है लेकिन जल्द ही इस ऐप को डेस्कटॉप वर्जन के रूप मे भी शुरू किया जाएगा. इस ऐप मे महिलाओ के लिए स्पेसल तौर से ब्युटि प्रॉडक्ट पर खास फोकस किया गया है.
यूजर्स अपने घर बैठे ही इस ऐप के जरिये अपने प्रॉडक्ट की रिवियू कर सकते है और पसंद आने पर खरीदने की शिफारिश कर सकते है. प्रतिएक प्रोडक्टस का शोपलूप विडियो मात्र 90 सेकेंड्स का होगा. यह दुनिया का ऐसा पहला ऑनलाइन ऐप होगा जिस मे लोग विडियो के द्वारा घर पर बैठे ही शॉपिंग कर सकते है. इस नए अवतार वाले ऐप के जरिए आप को घर बैठे ही शॉप वाली फीलिंग का अहसास होगा. मानो ऐसा लगेगा की आप शॉप माल मे ही है ओर शॉपिंग कर रहे हैं.
GOOGLE APP: New Shopping App
इस ऐप के जरिए आप चाहे घर का नेल स्टिकर लगाने की प्रैक्टिस हो या बालो को नया लुक देने की बात हो. हर प्रॉडक्ट की विडियो के माध्यम से आप उसके इस्तेमाल करने का तरीका सब कुछ बताया जाएगा. यह ऐप और दूसरे ऐप से शॉपिंग करने के तरीको से अलग है. यह ऐप शॉपिंग का एक अलग अनुभाव करता है. जिस भी प्रॉडक्ट मे आपकी रुचि हो आप उसको तुरंत सेव कर सकते हो, या तुरंत खरीदने के लिए प्रॉडक्ट पर क्लिक करते ही उसकी वैबसाइट पर जा सकते हो और अपना प्रॉडक्ट खरीद सकते होगा.
गूगल ने कहा है कि वर्तमान मे, यह मेकअप, स्किन केयर, बाल और नाखून जैसी कैटेगरी मे ब्युटि प्रोडक्टस मे सामग्री निर्माताओं आदि के मालिक हो. इन सब पर आधारित प्रोडक्टस के आप किसी भी एक सामग्री निर्माता हो या स्टोर के मालिक हो, तो आप हमारी वैबसाइट के माध्यम से एक और अन्य शॉप के मालिक बन सकते हो.