Dil Bechara: आप लोगों को गौरतलब होगा सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को फांसी लगाकर आत्महत्या की कर ली थी। जिससे उनके फैंस और उनकी प्रिय जनों के लिए एक बहुत बड़ी दुख की घड़ी का समय था। सुशांत सिंह राजपूत के जीवन की उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) 24 जुलाई 2020 शाम 7:30 बजे डिजनी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज की जाएगी। डिजनी+हॉटस्टार ने इस मूवी के लिए कोई शुल्क नहीं रखा है। सुशांत सिंह राजपूत के जीवन की आखिरी फिल्म को देखने के लिए फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म अपने आप में बहुत खास हो जाती है क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत की जीवन की यह आखिरी फिल्म होगी। क्योंकि वह अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। इस मूवी के आखिरी प्ले में सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक वीडियो बनाया गया है। लोगों के इस मूवी के साथ इमोशंस जुड़ना लाजमी होगा। इस मूवी के टेलर को बहुत प्यार मिला है
सुशांत सिंह राजपूत के जीवन की लास्ट फिल्म दिल बेचारा
गौरतलब जैसे डिजनी+हॉटस्टार ने इस मूवी को सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट करते हुए कहा कि हम लोग इस मूवी को हॉटस्टार पर फ्री चलाएंगे। इसके लिए कोई स्पेशल सब्सक्रिप्शन करने की जरूरत नहीं है। मेकर्स ने दिल बेचारा के आखिरी में सुशांत को ट्रीबूत देने की पूरी तैयारी कर ली है। सुनने में आ रहा है दिल बेचारा के निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने सुशांत को अपनी फिल्म के जरिए ट्रिब्यूट देने का फैसला किया है। यह ट्रिब्यूट मूवी के अंत में दिया जाएगा। मूवी के आखिर में एक ट्रिब्यूट वीडियो फिल्मेकर्स के द्वारा जो दर्शाया गया है वह दर्शकों को दिखाया जाएगा।
शूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वीडियो निश्चित तौर से आपकी आंखों को नम कर देगा। वैसे वाकई में यह देखने वाली बात होगी कि यह इस वीडियो में ऐसा क्या खास होगा कि जो हम लोगों को नम कर देगा। दिल बेचारा में सुशांत के ऑपोजिट संजना संघी (Sanjana Sanghi) नजर आएगी। आपको बता दें कि संजना संघी इस फिल्म के जरिए अपना डेब्यू कर रही है। यह फिल्म मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी है। यह फिल्म अमेरिका की फिल्म द वर्ल्ड इन ओवर स्टार्ट का हिंदी रिमेक है। दिल बेचारा दो युवा कीजी और मैनी की कहानी है।
Bollywood Actor Sonu Sood प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाएंगे, शुरू की एक ऐप
Deepika Padukone and Prabhas: पहली बार आएंगे नजर, इस film के लिए काफी उत्साहित