सीएम अशोक गहलोत: राजस्थान में अभी तक सियासी उठापटक चल रही है। राजस्थान की पॉलिटिक्स हर में हर दिन कोई न कोई मोड आ रहा है। इसी उठापटक में सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री को खत लिखा। विधायकों के खरीद-फरोख्त के बारे में बताया है। सीएम गहलोत ने मीडिया पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैंने पीएम को पत्र लिखा है क्योंकि यह लोकतंत्र है। मैंने उनको यह खत इसलिए भी लिखा है ताकि उनको इस बात की जानकारी हो जाए और कोई आधी अधूरी जानकारी ना हो इसलिए मैंने प्रधानमंत्री को खत लिखा है ताकि प्रधानमंत्री आगे किसी भी जांच में यह न कहे की इसके बारे में नहीं जानता था।
सरकार को गिराने का प्रयास
सीएम गहलोत ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए यह कहा कि उन्होंने पत्र में यह लिखा था कि हमारी सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें हमारे विधायकों को खरीद फरोख्त करके उनको बहला-फुसलाकर तोड़ने की कोशिश की जा रही है। कोरोना महामारी के बीच हमारी सबसे पहली प्राथमिकता जीवन रक्षा की है। अशोक गहलोत ने उस पत्र में लिखा कि इसमें इस कृत्य में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा के अन्य नेता एवं मंडल के कुछ अति महत्वकांक्षी नेता भी शामिल हैं। हाल ही में कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक आर्डर जारी हुआ था। जिसमें यह लिखा की है यह आवाज केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की है जो हमारी सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कांग्रेस पार्टी ने पिछले हफ्ते कांग्रेस विधायक दलबदल को लेकर वहिप जारी किया था। पायलट अन्य 19 विधायकों शामिल नहीं हुए। इसके बाद स्पीकर ने दल बदल कानून के तहत उन को अयोग्य ठहराने का नोटिस जारी किया। इसके बाद पायलट गुठ ने राजस्थान हाईकोर्ट में इस नोटिस के खिलाफ याचिका दायर कर रखी है।