Samsung Galaxy M21, Realme Narzo, Xiaomi और Poco M2 Pro: स्मार्टफोन आज के समय में सभी के जीवन का हिस्सा बन चुके हैं। सभी को मन करता है कि वह एक अच्छा स्मार्टफोन (Smartphone) कम से कम कीमत पर ले। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आप लोगों के लिए बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट को लेकर आए हैं। जो ₹15000 तक की कीमत में आप लोगों को उपलब्ध हो जाएंगे। जिसमें आप सब लोगों की जरूरत के हिसाब से फीचर्स है। जिनके रिव्यूज ने बेहतर दमदार परफॉर्मेंस दी है। सन 2020 में भारत में मिडरेंज स्मार्टफोन में जब आप कोई स्मार्टफोन खरीदने के लिए मार्केट में जाएंगे। तब वहां पर आपको निश्चित तौर से अलग-अलग कंपनियों के बहुत सारे नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन मिल जाएंगे। जिनको लेकर आपके मन में बहुत सारी दुविधा होगी की कौन से फोन को आप खरीदें। Realme, Xiaomi, Sumsung और Poco ने ₹15000 तक की कम से कम कीमत वाले samrtphone को मार्केट में लॉन्च किए है। ये फोन एक दूसरे को काफी टक्कर दे रहे हैं। आपको बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी इस सभी को ₹15000 तक की रेंज में और अच्छे से अच्छे फीचर को देते हुए लॉन्च किया है। आप अपनी कीमत के हिसाब से अपने फीचर वाले स्मार्टफोन को ले सकते हैं। जिनमें आपको Vivo Z1 Pro, Redmi Note 9 Pro, Sumsung Galaxy M21, Realme Narzo और Poco M2 Pro सिरीज़ के स्मार्टफोन मार्केट में बेस्ट फीचर रिव्यू वाले उपलब्ध हो जाएंगे। आए इस लिस्ट के सभी स्मार्टफोन के बारे बात करते है।
₹15000 के अंदर वाले स्मार्ट फोन
15,000 रुपये के अंदर फोन | भारत में कीमत |
पोको एम2 प्रो | 13,999 रुपये |
सैमसंग गैलेक्सी एम21 | 13,199 रुपये |
रियलमी नार्ज़ो 10 | 11,999 रुपये |
रेडमी नोट 9 प्रो | 13,999 रुपये |
रियलमी 6 | 13,999 रुपये |
वीवो ज़ेड1 प्रो | 13,990 रुपये |
रेडमी नोट 8 | 11,999 रुपये |
वीवो यू20 | 11,990 रुपये |
POCO M2 Pro
POCO M2 PRO
Poco M2 Pro के इस स्मार्टफोन में स्पेन ड्रैगन 720 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। यह सेगमेंट आपके बजट के मैं एकदम फिट हो जाएगा। इस फोन में प्रीमियम डिवाइस का यूज़ किया गया है। Poco X2 की तरह ही इस फोन की डिस्प्ले 6.67 inch की है। पोको ने फ्रंट और बैक पर गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है और p2i कोटिंग दी है। Poco M2 Pro कंपनी ने तीन वैरीअंट के साथ लांच किया था। 64GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम, 64GB स्टोरेज के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 6GB रैम इन तीनों वेरिएंट की कीमत कर्मश: 13999, 14999 और ₹16999 है। इसकी बैटरी लाइफ 5000mh है। इस सेट में कंपनी ने 33 वाट चार्जर दिया है। जिसकी क्षमता 1 घंटे में 95% चार्ज करने की है।
इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला कुवाड कैमरा देखने को मिलता है। दिन के उजाले में इस फोन के द्वारा ली गई तस्वीर है काफी अच्छी आती है और देखने में भी अच्छी लगती है। लेकिन इसके वाइड एंगल कैमरे से ली गई तस्वीरों में हमें पीके रंग और लो डिलीट डिटेल देखने को मिली थी। कम रोशनी में प्राइमरी और वाइड एंगल कैमरा दोनों ही डिटेल पैदा करने में संघर्ष करते थे। नाइट मोड में भी कोई ज्यादा प्रभावी नहीं था।
Samsung Galaxy M21
सैमसंग कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी M21 को सैमसंग गैलेक्सी M30s के तुलनात्मक जैसे ही मैन्युफैक्चर किया है। ऐसा इसलिए सैमसंग ने M21 को सैमसंग गैलेक्सी M30s के कीमत से काफी कम रखा है। इस मॉडल में हाई रेजोल्यूशन सेल्फी कैमरा के अलावा AMOLED डिस्प्ले, कम वजन और अच्छी बैटरी लाइफ बैकअप के साथ और रीसेंट ऐप फॉर्मिंग के साथ शामिल किया है। यह फोन एंड्राइड 10 के आधारित पर चलता है। इसमें Exynos 9611 चीप सेट के बनाया गया है।
यह चिपसेट कुछ ज्यादा शक्तिशाली तो नहीं है। लेकिन इतनी कम रेट पर दूसरे स्मार्टफोन को टक्कर देने में सक्षम है। जब आपके पास समान सेगमेंट में कुछ स्मार्टफोन पर बेहतर कॉलकॉम और मीडिया टेक के चिपसेट उपलब्ध हैं फिर भी सामान्य उपयोग और हल्के गेमिंग के लिए एग्री 9611 अपना काम अच्छे से निभा लेते हैं।
ट्रिपल रियर कैमरा दिन के दौरान सामान्य फोटो खींच लेते हैं। लेकिन रात के समय कम रोशनी में थोड़ा संघर्ष करते नजर आता है। 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा गैलेक्सी M20s की तुलना में बेहतर सुधार हैं। दिन में ली गई तस्वीरों की अच्छी डिटेल आती है। रात में खींची गई तस्वीरों को बुरा भी नहीं कह सकते। सैमसंग ने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है 4GB वाले रैम और 128GB स्टोरेज रैम वैरीअंट के साथ भारत में ₹13,199 कीमत पर बेचा जाता है। वहीं 6GB रैम+128GB स्टोरेज रैम के साथ इस फोन को भारत में ₹15,499 में बेचा जाता है।
Realme Narzo 10
Realme का Narzo 10 सीरीज ₹15000 की कीमत के अंदर एक अच्छी पेशकश है। कंपनी ने हाल ही में Narzo 10 सीरीज को लांच किया था। मार्केट में मिली रिव्यु के आधार पर इस फोन ने युवाओं को अपनी ओर केंद्रित भी किया है। यह फोन गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है। Narzo 10 में MediaTek Helio G80 लगाया गया है। जो गेम को एक अलग ही तरीके से खेलने में मदद करता है। इसी स्मार्टफोन की एक यूएसपी अच्छी बैटरी लाइफ भी है।
REALME NARZO 10
Narzo 10 इस वैरीअंट को थोड़ा और अच्छा कर सकता था। जैसे कि इसके कैमरे क्योंकि इसके सभी रियर कैमरे एक ही फ्रेंड के साथ डेलाइट परफॉर्मेंस देते हैं। कैमरा ऐप थोड़ा और अच्छा किया जा सकता था। लेकिन अभी भी इसमें और बहुत सारे बोर्ड वेयर आते हैं। कंपनी ने इस फोन को 4GB रैम+128GB स्टोरेज रैम के साथ ₹11,999 में एक ही वैलेंट के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत के हिसाब से, इसके छोटे मुद्दों को नजरअंदाज किया जा सकता है।
Redmi Note 9 pro
Xiaomi के Redmi Note 9 Pro सेट को हाल ही में लांच किया गया था। डुयल सिम के साथ 6.67inch की Full HD (1080×2465 पिक्सल) Display के साथ है। यह एक ₹15000 की कीमत का बहुत ही बेहतरीन सेगमेंट है। रेडमी नोट 8 प्रो में ऑक्टा कोर कॉलकॉम स्पिन ड्रैगन प्रोसेसर का प्रयोग हुआ है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट के साथ लांच किया है। 4GB रैम+64GB स्टोरेज रैम के साथ इस फोन की कीमत ₹13,999 हो जाती है। 6GB रैम+128GB स्टोरेज रैम के साथ इस फोन को ₹15000 कीमत हो जाती है। हालांकि कंपनी ने इस फोन को थोड़े कम रेट पर लांच किया था लेकिन GST के कारण इसकी कीमतों में थोड़ा इजाफा हो गया।
REDMI NOTE 9 PRO
Vivo Z1 Pro
Vivo Z1 Pro के पहले ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्माटफोन Vivo Z1 Pro का यह डिवाइस आपकी आंखों को लुभाने में सक्षम है। इस फोन में कॉलकॉम स्पिन ड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 5000एमएच बैटरी के साथ इस फोन का भजन थोड़ा सा परेशान करने वाला है। लेकिन इसकी ग्रेडियंट फिनिश बहुत ही अट्रैक्टिव है। इस फोन में कोई खास समस्या दिखाई नहीं देती।Vivo Z1 Pro में होल पंच डिस्पले का इस्तेमाल किया है। इतने कम प्राइस वाले रेंज में मिलने वाले सामान्य स्क्रीन बनाई गई है। इस फोन का पैनल काफी साफ है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेट देखने को मिलेगा। जो कम रोशनी में एक शानदार तस्वीर खींचने का अनुभव प्रदान करता है। यह फोन कम रोशनी में भी अच्छी फोटो लेने में सक्षम है। कंपनी ने इसके तीन वेरिएंट को लांच किया हैं। 4GB रैम+64GB, 60GB रैम+64GB स्टोरेज रैम और 6GB रैम+128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इसके दो वेरिएंट आपको ₹15000 की रेंज में उपलब्ध हो जाएंगे।
Vivo U20
Vivo के स्मार्टफोन ने Redmiऔर Realme के स्मार्टफोन को टक्कर दी है। विवो का स्मार्टफोन कॉलकॉम स्पेन ड्रैगन 675 प्रॉसेसर से लैस है। इसकी बैटरी 5000 एमएच की है। ट्रिपले रेयर कैमरा सेटअप के साथ इस फोन को लांच किया गया। बैटरी की वजह से इस फोन का वजन थोड़ा सा बढ़ जाता है। लेकिन आपको इस फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलेगा जो थोड़ा निराश करने वाला है। क्योंकि आप इस प्राइस रेंज में भी मार्केट में टाइप सी पोर्ट मिल जाते हैं।
इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में 18 वोल्ट का चार्जर दिया है। इस प्राइस में यह फोन काफी शानदार है। इस फोन में एक वक्त में आप बहुत सारे काम कर सकते हैं। जैसे वीडियो देखना, चैटिंग करना। फोन का कैमरा एवरेज है। कंपनी ने इस फोन को दो वेरेंट के साथ लॉन्च किया है 4GB रैम+64GB स्टोरेज वाले फोन को 11,900 रुपए और 6GB रैम+128GB स्टोरेज के साथ 12,999 रुपये में लॉन्च किया है।
Made In India: iPhone 11 होगा भारत में तैयार, पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी
Gaming Channel CarryisLive हुआ हैक, Youtuber Carryminati ने ट्वीट कर दी जानकारी, Bitcoin पर संदेह