Amitabh Bachchan Coronavirus Updates: अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्हें करोना के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। अमिताभ बच्चन ने इस बारे में अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए कहा मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया था। अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में घर पर हूं। सर्व शक्तिमान की कृपा, मां, बाबूजी के आशीर्वाद, निकटवर्ती दोस्तों और प्रशंसकों की दुआ, फैंस की प्रार्थना और नानावटी में उत्कृष्ट देखभाल और ने इस दिन को देखने मेरे लिए संभव बना दिया।
image courtesy- third party
अभिषेक बच्चन ने अपने पिता के स्वास्थ्य में सुधार होने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखी। मेरे पिता का हालिया कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वह अब घर पर रहेंगे और आराम करेंगे।
T 3613 – I have tested CoVid- have been discharged. I am back home in solitary quarantine.
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 2, 2020
Grace of the Almighty, blessings of Ma Babuji, prayers & duas of near & dear & friends fans EF .. and the excellent care and nursing at Nanavati made it possible for me to see this day . pic.twitter.com/76jWbN5hvM
🙏🏽 my father, thankfully, has tested negative on his latest Covid-19 test and has been discharged from the hospital. He will now be at home and rest. Thank you all for all your prayers and wishes for him. 🙏🏽
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) August 2, 2020
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावती अस्पताल में 23 दिनों से कोरोना का इलाज चल रहा था। 77 वर्षीय अभिनेता ने 11 जुलाई को घोषणा की थी कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके चलते उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
T 3609 – T 3609 – ..they work in extreme conditions, so our conditions are safe .. the Gods own angels in white PPE units , Doctors, nurses, support staff .. yet they still take time out to pray for who they struggle to cure – their patients !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 29, 2020
This be their prayer everyday .. 🙏 pic.twitter.com/8T6OMuC2SD
नानावटी अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को कोरोना के हलके लक्षण थे। इसके चलते वे आइसोलेशन वार्ड में थे। इसी बीच मुंबई के निवास जालसा को बीएमसी ने सील कर दिया था। बच्चन से जुड़े 30 लोगों को कोविड-19 टेस्ट किया गया था। अमिताभ बच्चन इस बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रहे थे। अस्पताल में रहते हुए अपनी ऑनलाइन गतिविधियां बनाए रखे थे। अमिताभ बच्चन ने चिकित्सा कर्मचारियों के लिए कई प्रशंसा भरे पोस्ट शेयर किए और मानसिक स्वास्थ्य पर ब्लॉक भी लिखा था। अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके फैंस ने लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी प्रार्थना की।
Rhea Chakraborty का विडियो हुआ वायरल, FIR के बाद पहली बार तोड़ी चुपी
The Kapil Sharma Show के नई सीजन में गए Sonu Sood, इमोशनल हो गई एक्टर