अक्षय कुमार: अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेलबॉटम'(Bell Bottom) की तैयारी भी जोरों शोरों से कर रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने यह आ रही है कि अक्षय कुमार अपनी पूरी टीम कास्ट को लेकर इंग्लैंड और स्कॉटलैंड शूटिंग के लिए जाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इंटरनेशनल फ्लाइट नहीं मिली। इसके चलते चार्टर्ड प्लेन से जा सकते हैं इंग्लैंड। आपको बता दें कि बेलबॉटम में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, जैकी भगनानी और रंजीत एम तिवारी शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
राइटर के मन में एक असुरक्षा का माहौल, शूटिंग होगी या नही…
इस मूवी के राइटर आधिकारिक तौर से असीम अरोड़ा हैं। उनको इस मूवी की शूटिंग के लिए एक असुरक्षा का माहौल जैसा फील हो रहा है। यह उनकी सही बात भी है क्योंकि कोविड-19 के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी फिल्मों की शूटिंग पर बैन लगा हुआ है। राइटर खुद को समझाते रहते हैं। लेकिन फिर भी डर लगता है। उनका ये कहा है कि जब तक वैक्सीन नहीं आएगी कुछ भी ठीक नहीं होगा।
बिना वैकसिन के कैसे करेंगे शूटिंग?
आजकल माहौल बहुत खराब चल रहा है। तैयारी ऐसी रखनी पड़ेगी ताकि एक भी बंदा शूटिंग के सेट पर बीमार ना पड़े। इसको देखते हुए बेलबॉटम की टीम ने पीपीई को जमा कर रहे हैं। टीम के सारे लोग डरे हुए थे। टीम ये कहना है कि अक्षय सर ने हिम्मत दिखाई और उनकी लोगों की भी हिम्मत बांधी। ऐसे में सबको को बहुत अलर्ट रहना होगा।
क्या बूकिंग हुई या नहीं…
आपको बता दें कि बेलबॉटम की टीम अपनी शूटिंग के लिए इंग्लैंड जाने वाली है। लेकिन उनको इंटरनेशनल फ्लाइट नहीं मिलने के कारण उन्होंने चार्टर्ड प्लेन की टिकट बुक की है। जिसमें कुछ लोग जुलाई के आखिर में निकलेंगे और कुछ अगस्त में जाएंगे सुरक्षा के इंतजाम को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
क्या पीपी किट लेकर जाएंगे
जी हां आपको बता दें कि बेलबॉटम की टीम पीपीई किट को साथ ही लेकर जाएंजी। यह खास तौर से ध्यान दिया जाएगा जिनके पास पीपीई किट नहीं है, ग्लास नहीं है, मास्क शील्ड नहीं होगी उनको सेट के अंदर नहीं आने दिया जाएगा। इन सब का ब्लूप्रिंट बन चुका है। इसके अलावा सब का रोजाना थर्मल स्क्रीनिंग भी होगा।