Lal Singh Chaddha: आमिर खान की आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार कर रहे हैं। आमिर खान की फिल्म हॉलीवुड की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (Forest Gump) का ऑफिशियल हिंदी रिमेक बताई जा रही है। जिसको आमिर खान अपने स्टाइल में रीमिक्स बना रहे हैं। लॉक डाउन से पहले आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म की शूटिंग भारत के कुछ हिस्सों में की जा चुकी ह- दिल्ली, अमृतसर, कोलकाता और चंडीगढ़ जैसी जगहों पर इस फिल्म की शूटिंग को किया जा चुका है। लेकिन लोक डाउन के चलते बाद में इसकी शूटिंग को रोक दिया गया था। जैसे-जैसे देश में अनलॉक डाउन की प्रक्रिया आगे बढ़ती जा रही है। वैसे-वैसे ही देश अपनी गति को पकड़ते जा रहा है। देश के सभी सेक्टर धीरे धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ते तरफ नजर आ रहे हैं। इसी में बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) भी धीरे-धीरे अपनी शूटिंग को आगे बढ़ा रहे हैं। एक बार फिर आमिर खान अपनी अधूरी शूटिंग को पूरा करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) की आगे की शूटिंग को पूरा करने के लिए अगला सेड्यूल लद्दाख रखा था। लेकिन चीन के गलवान घाटी में भारत-चीन विवाद के चलते, उन्होंने इस शूटिंग के शेड्यूल को कैंसिल कर दिया। इसलिए अब आमिर खान अगली शूटिंग के लिए किसी नई जगह की तलाश कर रहे हैं।
image courtesy- third party
कहां होगी शूटिंग
लोक डाउन के बाद आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा की आगे की शूटिंग को पूरा करने के लिए शेड्यूल तैयार किया था। जिसमें उन्होंने दिल्ली और लद्दाख का प्लान बनाया था। लेकिन इस शूटिंग को शुरू करने से पहले ही कैंसिल कर दिया गया है। अब सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए टर्की और जॉर्जिया की प्लानिंग चल रही है। आगे की शूटिंग को लेकर आमिर खान काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसलिए वह अपनी टीम को आगे की शूटिंग के लिए नया शेड्यूल बना रहे हैं।
यह भी देखें…
Sushant Singh Rajput Death: ED 7 अगस्त को रिया चक्रवर्ती से करेगा पूछताछ, कई गंभीर आरोप
SSR Death Case: अदित्या ठाकरे ने अपनी चुपी तोड़ी, कहा- ‘सड़क छाप राजनीति चल रही है’, जाने…
सन 1994 में आई हॉलीवुड Hollywood की फिल्म फॉरेस्ट गंप का बॉलीवुड में ऑफिशियल हिंदी रिमेक बनाई जा रहा है। इस फिल्म में आमिर खान अहम किरदार में नजर आएंगे। आमिर खान ने फिल्म को लाल सिंह चड्ढा जो कि (एक सिख व्यक्ति) के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में बतौर एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपोजिट कास्टिंग में नजर आएंगी। अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित की फिल्म देव चंदन द्वारा निर्देशित की जाएगी। इसे वायाकॉम 18 स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शन द्वारा निर्मित किया जाएगा।